महिला सशक्तिकरण

नारी के चार रूप

क्‍या आपने कभी ये सवाल पूछा है कि "मैं वास्‍तव में कौन हूँ?" और "इन सबका मतलब क्‍या है?"

नारी के चार चेहरे एक ऐसा प्रतिरूप है जो हमारे भूतकाल की सम्‍पन्‍नता को खोलकर वास्‍तविक, पौराणिक और जिससे एक ऐसा भविष्‍य का निर्माण होता है जो एक गहरी और अर्थपूर्ण खुशियां लाता है।

आप एक साधन पायेंगे जो सरल लेकिन गहन अन्‍तर्दृष्टि प्रदान कर आपको सच्‍चा, अति प्‍यारा और शक्तिशाली बनने में समर्थ बना देता है।

शाश्‍वत रूप

हम जहां से शुरुआत करते हैं और जहां जाते हैं, यही हमारी सच्‍ची आन्‍तरिक मासूमियत और विशुद्ध शक्ति का वहन करती है। यही हमारे लिए आवश्‍यक बात है और यही सार भी है।

पारम्‍परिक रूप

पारम्‍परिक चेहरा सार को बनाये रखने और उसकी रक्षा करने का प्रयास करती है। इसे कुछ नियमों और सीमाओं द्वारा संरक्षित रखती है। जब हमारी दुनिया छोटी होती है तो हम भी छोटे होते जाते हैं और हमारी पहचान और भूमिका नया अस्तित्‍व बन जाती है।

आधुनिक रूप

आधुनिक रूप, अपनी आज़ादी के लिए उन सीमाओं से लड़ती है। यह एक प्रतिक्रिया का मुख है और इसकी मूल शक्ति परम्‍परा के विरुद्ध उपजी हुई असंतुष्‍टता के बीज से निकली हुई होती है। इसी बीज से फल निकलता है और उसी फल से बीज निकलता है…. कोई इस चक्र से बच नहीं पाता है।

शक्ति रूप

शक्ति रूप (नारी शक्ति) नारी के पास एक रहस्‍यमयी चाबी होती है जो सत्‍यता, सौंदर्य और शक्ति के बंद दरवाजे खोलकर स्‍वतंत्रता की ओर ले जाती है। उसमें परम्‍परा की सीमाओं को देखते हुए इसमें जिम्‍मेदारी उठाने की क्षमता है। शक्ति को पुन: प्राप्‍त करते उसके सार को पुनर्जीवित करती है।

अधिक जानकारी के लिए द फोर फेसेज़ ऑफ वूमन नामक किताब पढ़ें। ISBN: 978-1-84694-086-6 | www.inspiredstillness.com.

नारी शक्तिकरण कार्यक्रम – विश्‍व भर से मिले हुए चित्र

चिली एवं यूएसए

मेरी हिम्‍मत आपकी हिम्‍मत

एक नारी द्वारा निर्मित एक नारी के लिए

  • ताकि वो ऐसी हिम्‍मत का अनुभव करे जो प्रफुल्लित, हाजिर, सक्रिय तथा अटल हो।
  • हर परिस्थिति और हर व्‍यक्ति ये अच्‍छाई देख पाने की हिम्‍मत रख सके।
  • अपनी हिम्‍मत का अन्‍वेषण कर सके।

मेरी हिम्‍मत, आपकी हिम्‍मत वार्तालाप आपके आन्‍तरिक अनुभव को परिवर्तित कर आपको विशुद्ध, करुणामय और बहादुर बनने में सामर्थ्‍य प्रदान कर सकता है।

महिलाओं के लिए एक रिट्रीट पीस विलेज रिट्रीट सेन्‍टर न्‍यूयॉर्क स्‍टेट यूएसए में प्रस्‍तुत की गई

एक ऊंची कूद

महिलाओं के लिए एक रिट्रीट पीस विलेज रिट्रीट सेन्‍टर न्‍यूयॉर्क स्‍टेट यूएसए में प्रस्‍तुत की गई

कोस्‍टारीका

सर्वांगीण सन्‍तुलन एवं स्‍वयं की सम्‍भाल (होलीस्टिक बैलेन्‍स एण्‍ड सेल्‍फ केयर)

स्‍वयं की सम्‍भाल और सर्वांगीण स्‍वास्‍थ्‍य को सशक्‍त करने के लिए एक कार्यशाला बनाई गई है विशेषकर उन पेशेवर लोगों के लिए जो घरेलू हिंसा के शिकार लोगों पर काम करते हैं, जो स्‍वास्‍थ्‍य सेवा में, न्‍यायपालिका में कार्य करते हैं अथवा प्राथमिक स्‍कूल में शिक्षक हैं।

प्रतिभागियों को जीवन में सन्‍तुलन के महत्‍व को समझने और उत्‍साह और ऊर्जा बनाये रखने के लिए विशेषत: तब जब हम कठिन परिस्थितियों का सामना कर रहे हों, इसका अवसर प्रदान किया जाता है। दूसरों की सेवा करने के लिए एक बेहतर माध्‍यम बनने हेतु कार्यशालाओं के दौरान स्‍वयं के लिए समय देने का महत्‍व जानकर अवसर प्रदान किया जाता है।

रशिया

ए ट्रेज़र डीप इन द सोल (आत्‍मा की गहराई में छिपा हुआ खजाना)

यह महिलाओं को एक साथ मिलकर शान्ति, प्रेम, ज्ञान, आनन्‍द और पवित्रता जैसे आत्‍मा के गुणों को जानने और समझने का अवसर है।

दैनिक जीवन में आध्‍यात्मिकता तेज गति से बदलते हुए विश्‍व में महिलायें

हरेक महिला जो विश्‍व को एक बेहतर स्‍थान बनाना चाहती है उसके लिए यह कार्य समर्पित है। आप एक महिला को सशक्‍त कीजिए और आप एक पूरे परिवार को सश‍क्‍त कर देंगे।

दक्षिण अफ्रीका

स्‍वास्‍थ्‍य सुधार और सुलह लिए सम्‍मेलन

15 साल के ऊपर की महिलायें जो विभिन्‍न समाज, संस्‍कृति और धर्म की हैं उनको एकत्रित कर वार्षिक सम्‍मेलन के माध्‍यम से चिन्‍तन का अवसर प्रदान किया जाता है। जिनको अर्थपूर्ण परिसंवाद, योग-ध्‍यान के अनुभव के साथ एक बहुत ही उत्‍साहवर्धक वातावरण में उभरने का मौका दिया जाता है।

जब इस सम्‍मेलनों की शुरुआत हुई तब यह पहला मौका था जब धर्म की मर्यादाओं को भूलकर सभी के बीच एक स्‍तर पर संवाद हुआ जिसके द्वारा गहरे स्‍वास्‍थ्‍यवर्धन का आगाज हुआ। सहभागियों के बीच कुछ संसद के सभासद, सामाजिक कार्यकर्ता, व्‍यवसायी, पेशेवर और गृहणियां शामिल थी।

साउथ अफ्रीकन वूमन इन डायलॉग (SAWID)

भूतपूर्व प्रथम महिला, मिससे जानेल मोबेकी के द्वारा स्‍थापित SWAID के वार्षिक राष्‍ट्रीय कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारीज़ ने भी हिस्‍सा लिया। SWAID मुख्‍यत: महिला सशक्तिकरण और गरीबी के प्रति शिक्षा के साथ शहरी और ग्रामीण महिलाओं के बीच काम करता है। 

स्‍वास्‍थ्‍य जागृति – मासिक कार्यशालायें

ब्रह्माकुमारीज़ के सेन्‍टर्स के द्वारा हर महीने स्‍वास्‍थ्‍य जागृति कार्यक्रमों के साथ जुड़ी हुई विभिन्‍न महिलाओं के साथ कार्यशाला का आयोजन किया जाता है। साथ-साथ क्‍वाजुनटल गांव की महिलाओं के बीच मूल्‍य, योग और पोषक आहार के सम्‍बन्धित कार्यक्रम किये जाते हैं।

ट्रिनीडाड और टोबैगो

महिलाओं का विकास – सामुदायिक सेवा पुरस्‍कार

2014 में ब्रह्माकुमारीज के राजयोग सेवाकेन्‍द्र ट्रिनीडाड और टोबैगो की मुख्‍य संचालिका बहन हेमलता संघाई को राष्‍ट्रीय सुवर्ण पुरस्‍कार – सामुदायिक महिलाओं के विकास की सेवा हेतु प्राप्‍त हुआ। ट्रिनीडाड और टोबैगो गंणतंत्र के राष्‍ट्रपति ने 52वीं स्‍वतंत्रता वर्षगांठ पर यह पुरस्‍कार प्रदान किया।

यूक्रेन

सुन्‍दरता के तीन रहस्‍य –

डोनेटेस्‍क में मातायें, नेता, प्रशासनिक अधिकारियों के बीच बेहतर सम्‍बन्‍ध, अपने आन्‍तरिक गुणों की अभिव्‍यक्ति और संतुलित शाकाहारी भोजन पर संवाद हुआ।

यूएसए

संयुक्‍त राष्‍ट्र संघ के महिला आयोग के बीच ब्रह्माकुमारीज के युवा

संयुक्‍त राष्‍ट्र संघ के मुख्‍यालय में 2007 में भारत, मैक्सिको, दक्षिण अफ्रीका, यूके और यूएसए की युवा महिलाओं ने वार्षिक महिला आयोग के कार्यक्रम में शिरकत की, जिनको ब्रह्माकुमारीज के संयुक्‍त राष्‍ट्र संघ में आफिस के द्वारा एकत्रित किया गया। यही महिलायें फिर अन्‍य महिलाओं के लिए इसी तरह की कार्यशाला आयोजित करने के लिए प्रेरित हुई। जिनका मुख्‍य विषय था – अपनी आंतरिक शक्तियों का प्र‍त्‍यक्षीकरण – लैंगिक समानता, महिलायें एवं युवा लड़कियों के सशक्तिकरण को बढ़ावा देना।

 

BeeZone App Icon

अपने मोबाइल में बी जोन, एक मेडीटेशन ऐप डाउनलोड करें यह ऐप अंग्रेजी और हिंदी दोनों में उपलब्ध है।

BeeZone Logo
BeeZone Logo