जवान लोग

"यह पूरे जीवन का सौभाग्‍य है कि आप वही बनते हैं जो आप हैं।"
कार्ल जुंग

हम ऐसे योग अभ्‍यास करने वाले लोग हैं जो अपने विश्‍व के प्रभावशाली परिवर्तन में रुचि रखते हैं। विश्‍व के 50 देशों में हम 16 से 30 वर्ष के ऐसे युवा हैं जो नेटवर्क के माध्‍यम से एक दूसरे से जुड़े हुए हैं, जिसे ब्रह्माकुमारीज के अन्‍तर्राष्‍ट्रीय युवा फोरम के रूप में जाना जाता है।

हम मानते हैं कि जीने का नया तरीका अन्‍तत: मनुष्‍यात्‍मओं के उत्‍थान और परिवर्तन पर निर्भर है। हम हर धर्म, जाति और संस्‍कृति के हमारे युवा सा‍थियों को प्रोत्‍साहित करना चाहते हैं कि वे अपने आपसे गहराई से जुड़कर अपने अन्‍दर और बाहरी परिवेश को पुन: निर्मित करने की चुनौती स्‍वीकार करें।

विकास के लिए हम अपने साथियों की सहायता करते हैं

  • अपनी आन्‍तरिक शान्ति और शक्ति के प्रति जागृति
  • जीने के लिए नैतिक दिशा सूचक
  • अपने अन्‍तर्निहित शक्ति और कौशल को प्रकट करने के लिए व्‍यवहारिक आध्‍यात्मिक कौशल एवं साधन खोजने में।

हम इस क्षेत्र की संस्‍थाओं के साथ काम करते हैं। गैर सरकारी युवा संगठन, सरकारी इकाई, सामुदायिक और धार्मिक संगठन जो अपनी आध्‍यात्मिक कुशलता और गुणों के साथ युवा लोगों के साथ काम करना चाहते हैं।

आईये हमारे साथ इस सफर पर जिसमें हम आपके अन्‍दर छिपे हुए बहुमूल्‍य हिस्‍से को उजागर करें, उसका अनुभव करें और आनन्‍द लें। जो हिस्‍सा जब तक उस तक पहुंचा ना जाये तब तक छिपा रहता है। इस सफर में आप अपने भविष्‍य के लिए एक ऐसा रास्‍ता बना देंगे जिस पर चलकर आप खुशी और सफलता के शिखर तक पहुंच पायेंगे।

मूल्ये – प्रेरणादायी प्रोजेक्ट

स्‍पॉट लाइट वैल्‍यूज प्रोजेक्‍ट युवा लोगों द्वारा युवाओं के लिए तैयार किया, ऐसा प्रोजेक्‍ट है जो अपने अन्‍दर के मूल्‍यों को गहराई से जानने समझने के लिए प्रेरित करे। हमको उजागर करने वाले उन गुणों पर हम विशेष ध्‍यान देते हैं। अपने अन्‍दर के मूल्‍यों को अच्‍छी तरह से जानने और उनका अपने जीवन में समझकर इस्‍तेमाल करने से व्‍यक्तिगत परिवर्तन सम्‍भव होता है और हम अलग तरह से जीने लगते हैं। हम अपने साथियों को उनकी आन्‍तरिक महानता के साथ जुड़ने के लिए मदद कर सकते हैं ताकि हम एक साथ मिलकर प्रेम की ऊर्जा फैलायें, अपने विश्‍व के लिए आशा और करुणा फैलायें। यह प्रोजेक्‍ट युनाइटेड नेशन के अन्‍तर्राष्‍ट्रीय युवा वर्ष 2012 को समर्पित किया गया।

सकारात्‍मक गतिविधि

वर्चुअल वर्चू व्‍हील से एक गुण को उठाइये

  • इस गुण के बारे में मेरा सबसे पहला विचार क्‍या है
  • इस गुण पर जब मैं ध्‍यान देता हूँ तो मुझे क्‍या महसूस होता है।
  • जब मैं सो कर उठता हूँ और अपने दिन की शुरुआत करता हूँ तो मैं इस गुण को मैं कैसे इस्‍तेमाल कर सकता हूँ।
  • दिनभर में लोगों के साथ कर्म करते हुए और बातचीत करते हुए मैं इसे कैसे इस्‍तेमाल कर सकता हूँ।

 

समुदाय

राष्‍ट्रीय मुल्‍याधारित कार्यक्रम

कोस्‍टारिका

कार्यशालायें: अपने अन्‍दर की महानता की खोज कैसे करें: मेरी क्षमता तक पहुंचने के कौन से कदम हैं, खुश रहने की कला, मैं अपने जीवन का नायक स्‍वयं कैसे बन सकता हूँ।

ग्रीस

`ओम कैफे' जिसमें विभिन्‍न विषयों को स्‍पष्‍ट किया जाता है। जैसे स्‍वयं की सराहना, दूसरों का सम्‍मान, सच्‍चा प्रेम और स्‍वीकार।

पेरू

कार्यशालायें: सहनशीलता को समझना और जीवन के उद्देश्‍य को जानना: जीवन में श्रेष्‍ठ कार्य करने की चेतना को जागृत रखना।

सिंगापुर

`ओम कैफे' `स्‍पॉट लाइट वैल्‍यूज' कार्यशालायें : शान्ति और प्रेम

यूएसए

न्‍यूयॉर्क, युनाइटेड नेशन्‍स के मुख्‍यालय में आयोजित 2014 के अन्‍तर्राष्‍ट्रीय युवा दिवस पर माधवी पटेल, गाल जैदिमान और डैलन मुरारका ने ब्रह्माकुमारीज का प्रतिनिधित्‍व किया। मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य मायने रखना है इस स्‍लोगन के तहत उस दिन का विषय था युवा और मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य।

जिम्‍बाव्‍वे

कार्यशाला: आन्‍तरिक शक्ति

अपने अन्‍दर की अच्‍छाई की खोज

लक्ष्‍य
  • अपने जीवन में जागृति के महत्‍व को जानना।
  • श्रेष्‍ठता का मतलब क्‍या है?
  • आत्‍म सम्‍मान के आधार पर जितना हो सके अपने आपमें बेहतर बनना।
  • अधिक जानकारी यह है questbeyourbest.org

कार्यशाला

अपनी आन्‍तरिक ज्‍योति को जगाइये – दैनिक जीवन से मिली हुई प्रेरणायें

भूतकाल को स्‍वीकार करें, वर्तमान में रहिए और भविष्‍य को बनाइये

अर्न्‍तज्ञान (पूर्वाभास) की कला के प्रति जागरुकता – अन्‍दर के चित्रों के खोज के आसान कदम

एक नायक का विवरण – अपनी सत्‍यता को कैसे तैयार करें

जहां कहीं भी हम हैं वहीं पर महानता को महसूस करें

 

BeeZone App Icon

अपने मोबाइल में बी जोन, एक मेडीटेशन ऐप डाउनलोड करें यह ऐप अंग्रेजी और हिंदी दोनों में उपलब्ध है।

BeeZone Logo
BeeZone Logo